न्यूज अपडेट्स
मंडी, 20 नवंबर। मंडी जिले की एसिड अटैक पीड़िता ममता ने आज सुबह PGI चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। बीते दिनों उस पर उसके ही पति ने न सिर्फ तेजाब फेंका था, बल्कि तेजाब हमले के बाद उसे धक्का भी दिया था, जिसके गंभीर प्रभावों के चलते वह पिछले कई दिनों से PGI में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। आज सुबह इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली।
ममता की मौत की पुष्टि होते ही मंडी पुलिस टीम PGI पहुंची। कानूनी प्रक्रियाओं के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल एम्बुलेंस डेड हाउस के बाहर तैयार खड़ी है और पीड़िता के शव को मंडी ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस दर्दनाक घटना ने पूरे हिमाचल प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। लोगों में गहरा आक्रोश है और आरोपी पति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
एसिड अटैक और उत्पीड़न की इस हृदयविदारक घटना ने फिर एक बार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में तेजी ला रही है और आरोपी पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है।
