न्यूज अपडेट्स
चंबा, 23 नवंबर। नाबालिग से दुष्कर्म के एक संवेदनशील मामले ने राजनीतिक तूफान ला दिया है। मंडी के विधायक विनोद कुमार से छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद अब सिरमौर और सोलन जिले का कनेक्शन नया सवाल बन गया है। पुलिस उन सभी स्थानों और लोगों की जांच कर रही है जहां विधायक का अक्सर आना-जाना रहता है।
जांच एजेंसियों के सामने सोलन जिले के जेबीटी रोड पर विधायक की गाड़ी का दिखना एक अहम सुराग है। पुलिस कैमरों में भी विधायक को इस इलाके में देखा गया है। इसके अलावा विधायकों के ड्राइवरों का अस्पताल रोड पर मिलना भी संदिग्ध माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या सिरमौर और सोलन जिलों में कोई ऐसे लिंक मौजूद हैं जो इस मामले से जुड़े हो सकते हैं। कमरा बुक करवाने के आरोपों के बाद विधायक की ट्रैवल हिस्ट्री और सभी संपर्कों की समीक्षा की जा रही है।
पुलिस इस बात से इंकार नहीं कर रही कि सिरमौर कनेक्शन की भी जांच हो सकती है। यदि कोई ठोस सबूत मिलता है तो जांच का दायरा और बढ़ सकता है। फिलहाल सभी संभावित कोणों से छानबीन जारी है। पुलिस ने विधायक विनोद कुमार को तलब कर बंद कमरे में मैराथन पूछताछ की। सूत्र बताते हैं कि पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं कि घटना वाले कमरे की बुकिंग विधायक ने ही करवाई थी। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह कमरा किसके लिए बुक करवाया गया था।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने विधायक से कई तीखे सवाल पूछे। अब तक आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन विधायक के नाम के सामने आने से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। जेबीटी रोड पर विधायक की गाड़ी का लगातार दिखना एक अहम मोड़ साबित हो रहा है। पुलिस के पास इस बात के सबूत हैं कि विधायक अक्सर इस इलाके में आते-जाते देखे गए हैं। कैमरा फुटेज में भी यह बात सामने आई है।
विधायकों के ड्राइवरों का अस्पताल रोड पर मिलना भी संदेह के घेरे में है। इस मिलन के वीडियो भी पुलिस के पास मौजूद हैं। यह सभी जानकारियां अब जांच का हिस्सा बन गई हैं।पुलिस की मुख्य दिलचस्पी इस बात में है कि आखिर विधायक ने वह कमरा क्यों बुक करवाया। क्या उन्हें इस बात की जानकारी थी कि वहां क्या होने वाला है। या फिर आरोपियों के साथ उनके कोई गहरे संबंध हैं।
यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि एक तरफ नाबालिग पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है। दूसरी तरफ एक जनप्रतिनिधि का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। अब सवाल यह है कि क्या पुलिस विधायक को फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी। सिरमौर और सोलन कनेक्शन की जांच से क्या नए तथ्य सामने आएंगे। क्या इस मामले में कोई और बड़ा नाम सामने आएगा।
पुलिस की टीम लगातार सभी सुरागों पर काम कर रही है। हर छोटी से छोटी जानकारी को परखा जा रहा है। आने वाले समय में नए खुलासे हो सकते हैं। यह मामला दिन-ब-दन नए मोड़ ले रहा है। हर नई जानकारी के साथ जांच की दिशा बदल रही है। पुलिस की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
