न्यूज अपडेट्स
होली (चंबा), 23 नवंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम के चंबा डिपो के चालक और परिचालक विकास शर्मा ने ईमानदारी की शानदार मिसाल पेश की है। उन्होंने बस में छूटे पैसों व महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरे बैग को उसके असल मालिक तक सुरक्षित पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार दयोल गांव के देसराज खडामुख से होली तक एचआरटीसी बस में सफर कर रहे थे। होली पहुंचने पर वे जल्दबाजी में बस से उतर गए और अपना बैग सीट पर ही भूल गए। सफर पूरा होने के बाद जब चालक और परिचालक ने बस के भीतर बैग देखा तो उन्होंने उसे तुरंत सुरक्षित अपने पास रख लिया और स्थानीय लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दी।
काफी खोजबीन और पूछताछ के बाद बैग के मालिक देसराज का पता लगाया गया और उनसे संपर्क कर बैग सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। बैग मिलने पर देसराज ने चालक और परिचालक का आभार व्यक्त किया।
