न्यूज अपडेट्स
शिमला, 04 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में अब आधुनिकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। निगम के बेड़े में इस माह 50 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं, जबकि फरवरी 2026 के अंत तक कुल 297 इलेक्ट्रिक बसें राज्य में पहुंच जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि 412 करोड़ रुपये की लागत से इन बसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी इलेक्ट्रिक बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा, जहां प्रत्येक बस का औसतन 200 किलोमीटर का आना-जाना रहेगा।
बस अड्डों पर इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं ताकि संचालन में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि इन नई इलेक्ट्रिक बसों के आने से एचआरटीसी के बेड़े से कुछ पुरानी डीजल बसों को धीरे-धीरे हटाया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ परिचालन लागत को भी कम करेंगी। इससे यात्रियों को अधिक आरामदायक, शांत और प्रदूषण-मुक्त यात्रा का अनुभव मिलेगा।
