न्यूज अपडेट्स
ऊना, 27 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में हर दिन कई सड़क हादसे पेश आते हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसा ही एक हादसा ऊना जिले के अंब-मुबारिकपुर मार्ग पर पेश आया है- जहां पर एक शिक्षक दंपति की बाइक को ट्रक वाले ने रौंद दिया है।
इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, उसके पति का हालत बेहद नाजुक है- वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हादसे में बाइक पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। इस हादसे के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
बताया जा रहा है कि कल शाम को दोनों पति-पत्नी घर से सैर करने निकले थे। जहां से लौटते वक्त अंब-मुबारिकपुर मार्ग पर उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया।
मृतका की पहचान डिंपल शर्मा (55) पत्नी नरेश शर्मा और घायल की पहचान नरेश शर्मा के रूप में हुई है- जो कि आदर्श नगर, अंब के रहने वाले हैं। डिंपल शर्मा पाठशाला में शिक्षिका थीं। जबकि, नरेश शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और विज्ञान अध्यापक संघ तथा हेडमास्टर कैडर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे चुके हैं।
नरेश शर्मा को उपचार के लिए अंब अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत भी बेहद चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे परिवार व इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि दोनों रोजाना सैर करने के लिए जाते थे। घर से वो बाइक पर निकलते थे- फिर बाइक NH के पास खड़ी कर लोहारा रोड पर दोनों सैर करते थे।
परिजनों ने बताया कि दंपति के दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी। हाल ही में डिंपल और नरेश की बेटी सिविल अस्पताल अंब में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत हुई थी। मगर हादसे के वक्त बेटी चंडीगढ़ गई हुई थी। दंपति का बेटा शिमला में B.tech की पढ़ाई कर रहा है। माता-पिता के साथ हुए इस हादसे के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
SP ऊना अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा ट्रक चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। फिलहाल, मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
