न्यूज अपडेट्स
मंडी, 21 नवंबर। मंडी में शक के तेजाब में सात फेरों का पवित्र बंधन जल गया है। पत्नी पर तेजाब उडेलने वाले आरोपी पति नंद लाल को इसका कोई मलाल नहीं है कि उसने अपनी ही पत्नी पर तेजाब फेंक दिया है। पुलिस हिरासत के दौरान की गई पूछताछ में नंद लाल ने एक ही बात बड़ी पुख्ता से कही है कि जो किया वह ठीक किया। इसके अलावा कोई चारा ही नहीं बचा था। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान पत्नी पर तेजाब फेंकने का सच जानने के लिए हुए पूछताछ में दोनों के बीच की अनबन सहित कई आन्य पहलुओं पर जानकारी जुटाई गई है। आरोपी ने एक बात बडे ही सरल और सख्त लिहाजे में बोली है कि जो किया वह ठीक किया। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि अपने किए पर को पछतावा नहीं है। बीते 17 सालों से दोनों के रिश्ते खराब ही चल रहे थे। इन खराब होते रिश्तों के बीच में यह भी आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी के साथ चल रहे मनमुटाव के कारण ही मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नंद लाल ने माना है कि तेजाब फेंका है लेकिन धक्का नहीं दिया है। तेजाब फेंकने के बाद ममता खिडकी के उस हिस्से से नीचे कूदी है जिसमें जाली नहीं लगी थी। आरोपी ने यह भी बताया कि खिड़की के इस हिस्से की जाली भी मृतक ने खुद ही हटवाई थी। तेजाब कांड के दौरान खिड़की खुली ही थी और उसमें से ही ममता कूदी थी।
सैण मोहल्ले में अपने ही पति के हाथों से तेजाब में झुलसकर मौत की आगोश में गई ममता ने मंडी से लेकर सरकाघाट तक मातम में डूब गया है। ममता का मायका सरकाघाट के डून गांव में है, जबकि ससुराल छात्र गांव में है। ममता अपने पति के साथ सालों पहले मंडी पहुंची थी और पति ने जोनल अस्पताल के बाहर चाय बनाने का काम शुरू कर दिया। इस बीच समय गुजरता गया और पति पत्नी के रिश्तों में तल्खी आ गई।
