न्यूज अपडेट्स
मंडी, 15 नवंबर। मंडी जिले के सैन मोहल्ले में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी पर तेज़ाब फेंक दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे तुरंत मंडी के ज़ोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की नाकाबंदी करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज़ाब फेंके जाने के बाद महिला चीखती हुई बाहर आई, जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना दें, ताकि जल्द से जल्द उसे हिरासत में लिया जा सके।
