न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 5 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बलघाड़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात हुई इस घटना में एक व्यक्ति उबलते चर (खाने पकाने के बड़े गड्ढे) में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान संजीव कुमार पुत्र बृज लाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के बाद देर रात संजीव घर लौट रहा था। उसी दौरान अंधेरे और खराब मौसम के कारण संतुलन बिगड़ गया और वह खाना पकाने के लिए बनाए गए उबलते चर में जा गिरा। उस समय तेज बारिश और हवा के कारण इलाके में बिजली गुल थी, जिससे उसे गड्ढा नजर नहीं आया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से एम्स बिलासपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही संजीव ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही झंडूता थाना प्रभारी जगदीश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह मामला एक दुर्घटनावश हादसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा कि एक खुशी का मौका पलभर में मातम में बदल गया।
