न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 3 नवम्बर। ओवरलोडिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) बिलासपुर प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त बस सेवा बंदला के लिए शुरू की है। शनिवार से आरंभ हुई यह नई बस सेवा यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत प्रदान करेगी।
पिछले दिनों एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा बसों के संचालन समय में बदलाव के बाद ओवरलोडिंग की समस्या गंभीर हो गई थी। बताया जा रहा है कि 47 सीटर बसों में 90 से 100 यात्री सफर करने को मजबूर थे, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। स्थिति को देखते हुए उपायुक्त बिलासपुर को बस सेवा का समय पुनः निर्धारित करने के लिए मांग पत्र भेजा गया था। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निर्णय लिया और अतिरिक्त बस सेवा शुरू की।
जानकारी के अनुसार, नई बस का संचालन शाम 5:25 बजे से शुरू किया गया है। इससे पहले 4:15 बजे बंदला के लिए चलने वाली बस का समय आधा घंटा पहले कर दिया गया था, जिसके चलते 5:30 बजे वाली बस में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। अब नई बस शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और एचआरटीसी प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए मांग की है कि बस सेवाओं को कम से कम आधे घंटे के अंतराल पर संचालित किया जाए, ताकि भीड़भाड़ की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो।
पूर्व युवा कांग्रेस सचिव अनिल कश्यप ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर और क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रस्ताव भेजा था। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है। उन्होंने इस पहल के लिए बिलासपुर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
