न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 19 नवंबर। बिलासपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह मंडी भराड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सदर थाना बिलासपुर की टीम ने सुबह करीब साढ़े चार बजे कीरतपुर की ओर से आ रही बिलासपुर नंबर कार (एचपी-24-सी-9140) को नाकेबंदी के दौरान जांच के लिए रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 38.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद दोनों व्यक्तियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उनकी पहचान प्रीतम (27) निवासी गांव बागी, डाकघर बिनौला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर तथा अरुण कुमार (42) निवासी गांव नडियाणा, डाकघर जनियारा, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह नशा कहां से आया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
