न्यूज अपडेट्स
शिमला, 19 नवंबर। हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा IAS अधिकारी अनुपम कश्यप की पहचान का गलत उपयोग करते हुए उनका नाम और फोटो लगाकर एक फर्जी WhatsApp प्रोफाइल संचालित किए जाने का मामला उजागर हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, यह फर्जी प्रोफाइल लोगों से संपर्क कर रहा था, जिसके बाद अधिकारी ने तुरंत इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस और साइबर सेल को औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है।
अंतरराष्ट्रीय नंबर से हो रहा था संपर्क
जांच में पता चला है कि फर्जी प्रोफाइल एक अंतरराष्ट्रीय +84 सीरीज़ वाले नंबर से संचालित हो रहा था। यह नंबर आमतौर पर वियतनाम की कंट्री कोड सीरीज़ मानी जाती है। इससे यह आशंका और बढ़ गई है कि मामले में किसी अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का हाथ हो सकता है।
धोखाधड़ी का बड़ा खतरा
अनुपम कश्यप की पहचान का गलत उपयोग न सिर्फ धोखाधड़ी की आशंका पैदा करता है, बल्कि गलत सूचनाएँ फैलाने की भी बड़ी संभावना बनाता है। पुलिस ने बताया कि यह मामला गंभीर है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
