न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 25 नवंबर। बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर वार्ड नंबर 8 में मंगलवार सुबह एक मकान में अचानक आग लगने की घटना सामने आई।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण घर में हुए शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। सुबह के समय मकान से धुआं उठता देख परिजनों व स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। घटना में हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। पीड़ित परिवार की पहचान विमला देवी, मकान नंबर 22-ए, वार्ड नंबर 10 के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर दमकल विभाग समय पर नहीं पहुंचता, तो नुकसान और अधिक हो सकता था। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
