न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 19 नवंबर। बिलासपुर। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले ‘जल तरंग जोश महोत्सव – 2025’ को आकर्षक एवं रोमांचक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को मनोरंजन का बेहतर अनुभव प्रदान करने हेतु इस बार विभिन्न जल-आधारित गतिविधियों की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की रौनक और बढ़ेगी।
उपायुक्त ने बताया कि आगंतुकों को सुविधाजनक और किफायती मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए हिमालयन एडवेंचर को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुसार लुहणू मैदान के समीप क्रूज़ राइड, स्पीड बोट राइड, जेट स्की राइड और शिकारा राइड जैसी गतिविधियाँ निर्धारित किफायती दरों पर उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिला में पहले से संचालित आधिकारिक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के अलावा मेले के दौरान लोग इन मनोरंजक रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद उठा सकेंगे।
हिमालयन एडवेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय हांडा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों के अनुरूप महोत्सव में वॉटर स्पोर्ट्स की दरें तय की गई हैं। अब आगंतुकों के लिए
क्रूज़ राइड – 400 रुपये प्रति व्यक्ति
स्पीड बोट राइड – 200 रुपये प्रति व्यक्ति
जेट स्की राइड – 500 रुपये प्रति व्यक्ति
शिकारा राइड – 200 रुपये प्रति व्यक्ति की दरों पर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि महोत्सव के दौरान सभी गतिविधियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विशेष प्रबंधन किया गया है। सुरक्षा प्रबंध, बचाव दल, तकनीकी टीम व अन्य आवश्यक स्टाफ तैनात रहेगा, ताकि आगंतुक किसी भी असुविधा के बिना गोविंद सागर झील की प्राकृतिक सुंदरता और महोत्सव के उत्साह का आनंद ले सकें।
जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि जल तरंग जोश महोत्सव इस बार और अधिक आकर्षक तथा यादगार साबित होगा।
