न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 नवंबर। घुमारवीं पुलिस ने नशा तस्करी मामले में न्यायालय द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित किए गए आरोपित युवक को शुक्रवार को घुमारवीं बाजार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान विवेक कुमार (29) निवासी गांव कोटला, डाकघर बाड़ी मंझेड़वां, घुमारवीं के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, 9 फरवरी 2022 को विवेक कुमार के खिलाफ घुमारवीं थाने में नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 8 अगस्त 2025 को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, कोर्ट नंबर–2 घुमारवीं ने उसे उदघोषित अपराधी घोषित किया था।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि विवेक कुमार बाजार में घूम रहा है। जिस पर पुलिस टीम—एएसआई मनोज कुमार, आर.एन.आर.आई. हेड कांस्टेबल रवि कुमार, राकेश कुमार और कांस्टेबल मनीष—ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे घुमारवीं बाजार से ही दबोच लिया।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
