न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 05 नवम्बर। जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान नाबालिगा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना पुलिस को आपातकालीन नंबर 112 के माध्यम से मिली। सूचना मिलते ही थाना भराड़ी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया कि करीब 50 वर्षीय व्यक्ति ने समारोह के दौरान 15 वर्षीय नाबालिगा के साथ अनुचित व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने बताया कि नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति पुलिस बेहद संवेदनशील है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
