न्यूज अपडेट्स
सोलन, 20 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आज दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। मामला सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार छात्र की पहचान धर्मराज, निवासी बिहार, के रूप में हुई है, जो शूलिनी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस टीम ने मौके से पिस्टल भी जब्त कर ली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने किसी निजी विवाद के चलते फायरिंग की, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी होना बाकी है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
