न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 5 नवम्बर। जिला हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 43 वर्षीय रंजना कुमारी पत्नी विजय कुमार, निवासी झनियारी, 3 नवम्बर को रोज़ाना की तरह जंगल में घास लेने गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। जब परिवार ने खोजबीन की तो रंजना जंगल में गंभीर अवस्था में पड़ी मिली।
जानकारी के अनुसार, घास काटते समय 14 वर्षीय नौवीं कक्षा का एक नाबालिग लड़का वहां पहुंचा और उसने रंजना कुमारी से जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब रंजना ने इसका विरोध किया तो आरोपी नाबालिग ने उसकी ही दराती से उस पर हमला कर दिया।
रंजना को गंभीर चोटें आईं और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल से PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां वह अब भी बेहोश है और बोलने में असमर्थ है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पीड़िता का 17 वर्षीय बेटा दिव्यांग है और उसका पूरा ध्यान रंजना ही रखती थी। परिवार इस दर्दनाक घटना से पूरी तरह टूट चुका है और आरोपी नाबालिग को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। समाज में आक्रोश है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
