न्यूज अपडेट्स
चंबा, 13 अक्टूबर। चंबा जिला के तीसा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान वैष्णवी पुत्री अनिल छाबड़ा निवासी गांव व डाकघर तीसा, तहसील चुराह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर वैष्णवी स्कूटी पर सवार होकर तीसा से अटल चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान अटल चौक से कुछ दूरी पर अचानक स्कूटी से उसका नियंत्रण खो गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने हादसा होते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और चिकित्सक दल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जहां यह हादसा हुआ है वहां गहरी खाई है, लेकिन उस स्थान पर न तो पैरापिट बने हैं और न ही क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। लोगों का कहना है कि यदि वहां सुरक्षा बैरियर होते तो यह हादसा टल सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसी क्षेत्र में एक बस हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी अब तक कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हादसा संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और पैरापिट लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।