न्यूज अपडेट्स
ऊना/मंडी, 20 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को प्रदेश के ऊना और मंडी जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने लोगों को दहला दिया। एक हादसे में पांच साल का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे हादसे में स्कूली छात्रा को एक तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी। दोनों ही मामलों में वाहन चालकों की लापरवाही सामने आई है।
पहला हादसा ऊना जिले के अंब क्षेत्र में पेश आया। जानकारी के अनुसार, अंब-ऊना नेशनल हाईवे पर पक्का परोह में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रहे पांच वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कार्तिक पुत्र मनोज निवासी जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ ऊना में रह रहा था।
स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा मंडी जिले के चैल चौक बाजार में हुआ। बताया जा रहा है कि एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र अपनी कार में तेज संगीत बजाते हुए बाजार से गुजर रहा था। इस दौरान उसने सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा वैष्णवी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा सड़क पर दूर जा गिरी और घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के पिता, जो चैल चौक बाजार में ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं, मौके पर पहुंचे और बेटी को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले गए। कार चालक भी प्रारंभ में अस्पताल पहुंचा, लेकिन बाद में फरार हो गया।
छात्रा के पिता ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने कार चालक को थाने बुलाया, जहां उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली और माफी मांग ली। दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला निपटा लिया गया।
दोनों हादसों ने एक बार फिर सड़कों पर बढ़ती लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में यातायात की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
