न्यूज अपडेट्स
देहरा (कांगड़ा), 20 अक्टूबर। दिवाली की खुशियों को मनाने घर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब उनकी स्कूटी को सामने से आ रही तेज रफ्तार सीटीयू बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक दुर्घटना रविवार को मुबारिकपुर–रानीताल राष्ट्रीय उच्च मार्ग-503 पर बढ़हूं नामक स्थान पर घटी।
जानकारी के अनुसार, लंज क्षेत्र के काहलियां गांव निवासी अरुण पांजला और अमन पांजला चंडीगढ़ में काम करते हैं। दिवाली मनाने के लिए दोनों स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। देहरा के समीप बढ़हूं पहुंचने पर सामने से आ रही चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) की बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी समेत दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों की टांगों में गहरी चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और घायलों को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हादसे की खबर मिलते ही परिवारों में मातम छा गया। दिवाली की रौनक जहां खुशी लाने वाली थी, वहीं अब चिंता और दुआओं का माहौल बन गया। परिजन अस्पताल पहुंचकर दोनों भाइयों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि सीटीयू बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि त्योहारों के दौरान सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
