न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 04 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (Kullu Dussehra) उत्सव के पहले दिन तहसीलदार कुल्लू के साथ देवळुओं द्वारा धक्का-मुक्की व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी हरि सिंह की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी देवी के देवता भृगु ऋषि के देवळुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार बीते दिन तहसीलदार द्वारा देवता के शिविर को अस्थायी रूप से शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही थी, इसी दौरान देवळुओं ने विरोध जताते हुए गुस्सा दिखाया। इस दौरान तहसीलदार जब जूतों के साथ देवता शिविर में जा रहे थे, तो वहां धक्का-मुक्की हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिकायत के मुताबिक, देवळुओं ने रास्ता रोका, धक्का दिया, गाली-गलौच की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। यहां तक कि उन्हें करीब 200 मीटर तक धक्का देकर जबरदस्ती ले जाया गया। इस दौरान धमकी और मारपीट के आरोप भी लगाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि तहसीलदार का बयान दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
एसपी कुल्लू, कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि यह मामला तहसीलदार की ओर से दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
