न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 04 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में पारिवारिक कलह के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। झंडूता थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बैहरन गांव की रहने वाली एक महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर में रखा फिनाइल पी लिया। हालत बिगड़ने पर महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता कीर्ति देवी (29) ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। उसका आरोप है कि पिछले पांच सालों से पति लगातार उससे झगड़ा करता रहा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। घर के खर्च के लिए पैसे मांगने पर हमेशा विवाद खड़ा हो जाता था।
कीर्ति देवी ने बताया कि 1 अक्टूबर को पति से तीव्र झगड़े के बाद वह मानसिक रूप से टूट गई और अगले दिन यानी 2 अक्टूबर को घर में रखा फिनाइल पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों और पड़ोसियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर झंडूता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ते पारिवारिक विवादों और मानसिक दबाव की गंभीर स्थिति को दर्शाती हैं। घरेलू तनाव और आर्थिक तंगी के चलते परिवारों में दरारें गहराती जा रही हैं। ऐसे में समाज में जागरूकता, संवाद और आपसी समझौतों की आवश्यकता पहले से अधिक महसूस की जा रही है।
