न्यूज अपडेट्स
ऊना, 25 अक्टूबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ऊना क्षेत्र की बस संख्या HP 72A-9226 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें बस चालक की सीट का पिछला हिस्सा (बैक-साइड) टूटा हुआ दिखाया गया है।
निगम ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, बस का हाल ही में कार्यशाला (वर्कशॉप) में रूटीन चेकअप किया गया था, जहां चालक की सीट पूर्णतः सुरक्षित पाई गई थी। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि सीट संभवतः रूट के दौरान क्षतिग्रस्त हुई।
चालक श्री रवि कुमार ने सीट के टूटने की जानकारी अड्डा प्रभारी को दी थी, जिसके बाद प्रभारी ने उन्हें तुरंत बस को खड़ा करने और दूसरी बस लेकर रूट पर जाने के आदेश दिए। लेकिन चालक ने इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए उसी क्षतिग्रस्त बस को रूट पर चलाना जारी रखा।
HRTC प्रबंधन ने इसे लापरवाही और नियम उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए चालक के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी है। निगम ने कहा कि दोषी पाए जाने पर उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
निगम के प्रवक्ता ने कहा कि “HRTC यात्रियों की सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बसों के रखरखाव और निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”
