न्यूज अपडेट्स
शिमला, 31 अक्तूबर। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के नियमित कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
निगम प्रबंधन ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब कर्मचारियों को 42 प्रतिशत के स्थान पर 45 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। यह वृद्धि 1 अक्तूबर, 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।
एचआरटीसी मुख्यालय शिमला-03 से जारी आदेश के अनुसार, यह अतिरिक्त महंगाई भत्ता अक्तूबर माह के वेतन के साथ नकद रूप में नवंबर, 2025 में अदा किया जाएगा। यह निर्णय वित्त विभाग के कार्यालय ज्ञापन संख्या Fin(C)-B(7)-1/2021 दिनांक 15 अक्तूबर, 2025 और सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद लिया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल (आईएएस) द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि इस निर्णय की सूचना निगम के सभी महाप्रबंधकों, प्रभागीय प्रबंधकों तथा सहायक नियंत्रक अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।
