न्यूज अपडेट्स
सोलन, 13 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के लुहारघाट क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों को लेकर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह बस रामशहर थाना क्षेत्र के तहत जोबी गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे 42 रिश्तेदारों को लेकर जा रही थी। लुहारघाट के समीप एक तीव्र मोड़ और ढलान पर चालक का बस से नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क से नीचे जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एम्स बिलासपुर भेजा गया।
डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस तीव्र मोड़ पर फिसलकर खाई में गिरी। उन्होंने बताया कि सभी गंभीर घायलों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। प्रशासन ने राहत कार्यों की निगरानी के लिए अतिरिक्त टीमें मौके पर भेज दी हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा बिलासपुर जिला सीमा के पास हुआ है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में हुए एक बस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा दी है।
