न्यूज अपडेट्स
मंडी, 15 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार दोपहर टकोली टोल प्लाजा के पास एक युवती की बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान संजना निवासी गांव किगस के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक निजी बस चालक की जल्दबाजी के कारण हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, संजना रोजाना टकोली में शॉल बुनाई (खड़ी) सीखने जाती थी। बुधवार सुबह जब वह बस से उतरी, तो अचानक एक निजी बस की चपेट में आ गई। बस के नीचे आने से युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दीवाली से कुछ दिन पहले हुए इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। मृतका के परिजनों और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।