न्यूज अपडेट्स
शिमला, 26 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आज आयोजित की गई बी-1 परीक्षा, 2025 में तकनीकी कारणों से व्यवधान उत्पन्न होने पर परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस परीक्षा में राज्यभर के 4,461 अभ्यर्थियों ने भाग लेना था। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जिला पुलिस अधीक्षकों की देखरेख में आयोजित की जा रही थी।
पुलिस विभाग के अनुसार परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए इसे दो चरणों में विभाजित किया गया था। प्रथम चरण में 2,696 और द्वितीय चरण में 1,765 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था।
हालांकि परीक्षा के दौरान कुछ तकनीकी दिक्कतें आने के कारण परीक्षा प्रक्रिया को बीच में ही रोकना पड़ा। पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने निर्णय लिया कि परीक्षा प्रक्रिया को स्थगित कर पुनः आयोजित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने बताया कि इस संबंध में नई परीक्षा तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। परीक्षा को निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन भी किया गया है।
पुलिस महानिदेशक ने सभी संबंधित जिला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों को आधिकारिक माध्यमों के जरिये समय पर सूचना उपलब्ध करवाई जाए। विभाग ने यह भी कहा है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता-आधारित होगी तथा सभी अभ्यर्थियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
