न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 27 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में असामाजिक तत्वों की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात गगल पुलिस थाने के बेहद करीब हुई। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टैक्सी सवारों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। इस घटना से बस में सवार 47 यात्री दहशत में आ गए।
ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद, फिर हमला
जानकारी के अनुसार, पठानकोट से बैजनाथ जा रही एचआरटीसी की बस को दो टैक्सियां बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं। इसी बात को लेकर बस चालक तिलक राज और टैक्सी सवारों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में धुत बताए जा रहे टैक्सी सवारों ने गगल और राजोल के बीच बस को रोक लिया। इसके बाद वे बस में घुस गए और चालक तिलक राज को बाहर खींचकर बेरहमी से पीट दिया। जब परिचालक दामोदर दास ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया।
वर्दी फाड़ी, यात्री बने मूकदर्शक
हमलावरों की आक्रामकता इतनी अधिक थी कि बस में मौजूद यात्री डर के मारे चुपचाप बैठे रहे। बस कर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी टैक्सी में बैठकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज किया, सीसीटीवी से जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही गगल पुलिस थाने के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। चालक और परिचालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
