न्यूज अपडेट्स
शिमला, 10 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक अहम निर्णय लिया है। सरकार ने ऊना के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान को पद से हटा दिया है और उन्हें हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला में कार्मिक विभाग को रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए हैं। चौहान की जगह अब भरमौर के एसडीएम अभिषेक मित्तल को ऊना का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
सरकारी आदेश के मुताबिक, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी-सह परियोजना अधिकारी (आईटीडीपी) भरमौर कुलबीर सिंह राणा को उनके मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ एसडीएम भरमौर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से अगले आदेशों तक लागू रहेगी।
गौरतलब है कि विश्व मोहन देव चौहान हाल ही में विवादों में आए थे, जब उनके खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों को लेकर हाईकोर्ट में मामला दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन सरकार ने प्रशासनिक साख को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने इस ट्रांसफर को “नियमित प्रशासनिक पुनर्संरचना” बताया है, हालांकि यह फैसला चौहान पर लगे हालिया आरोपों और विवादों के बाद आया, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि सरकार अब प्रशासनिक पदों पर छवि और विश्वसनीयता को प्राथमिकता दे रही है।
अभिषेक मित्तल, जो इससे पहले भरमौर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे, उन्हें ऊना जैसे संवेदनशील और तेज़ी से विकसित हो रहे जिले की ज़िम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि मित्तल को यह पद उनकी साफ छवि और कार्यकुशलता के कारण दिया गया है।
ऊना जिला प्रशासन में यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। वहीं, सचिवालय ने विश्व मोहन देव चौहान को निर्देश दिया है कि वे अपने नए नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा करते हुए शिमला में रिपोर्ट करें।
