न्यूज अपडेट्स
सोलन, 31 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल के दभोटा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां शहीद भगत सिंह स्कूल में चार साल की नर्सरी छात्रा की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मनजीत कौर, निवासी दभोटा के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है। स्कूल के एक कर्मचारी को किसी ने बताया कि सेप्टिक टैंक में कोई बच्चा गिर गया है। तुरंत स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
जानकारी के अनुसार, सेप्टिक टैंक के पास ही शौचालय बना हुआ था, और ढक्कन खुला पड़ा था। अंदेशा है कि बच्ची शौच के लिए गई थी और खुले ढक्कन वाले टैंक में गिर गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक बच्ची कक्षा में नहीं थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने खोजबीन तक नहीं की, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला था, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। बच्ची का शव नालागढ़ अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम होगा।
पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125 और 106 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। स्थानीय लोग इस हादसे से गुस्से में हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
