न्यूज अपडेट्स
चंबा, 17 अक्टूबर। सलूणी उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में छात्रा को मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाकर छेड़छाड़ करने के शर्मनाक मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर उसका मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय चंबा निर्धारित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
घटना 14 अक्तूबर की है जब सलूणी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने कथित रूप से एक छात्रा को अपने मोबाइल पर अश्लील सामग्री दिखाई और उसके साथ छेड़छाड़ की। डरी-सहमी छात्रा ने घर जाकर पूरी घटना अपनी मां को बताई। अगले दिन छात्रा की मां ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए एक माफीनामा लिखकर दिया, जिसके बाद मामला शांत हो गया था।
बाद में किसी ने शिक्षक द्वारा लिखा गया माफीनामा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने स्कूल और शिक्षा विभाग पर मामले को दबाने के आरोप लगाए और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन ने तत्काल हस्तक्षेप किया और घटना की जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा को दी। इसके बाद विभाग हरकत में आया और खंड शिक्षा अधिकारी सुंडला की अगुवाई में टीम ने स्कूल का दौरा किया। टीम ने पीड़ित छात्रा, आरोपी शिक्षक, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा, बलवीर सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चाइल्ड लाइन समन्वयक चंबा, कपिल शर्मा ने कहा कि माफीनामा वायरल होने के बाद हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे विभाग के ध्यान में लाया।
वहीं, एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने पुष्टि की कि पुलिस को इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और जांच टीम मौके पर जाकर घटना की गहनता से पड़ताल कर रही है।
