न्यूज अपडेट्स
शिमला, 01 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय ने हाल ही में जारी किए गए पदोन्नति आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है।
29 सितंबर 2025 को जारी आदेश के तहत प्रदेश के हेड कांस्टेबलों को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर पदोन्नति दी गई थी। लेकिन बुधवार को डीजीपी कार्यालय की ओर से नया आदेश जारी कर इस पदोन्नति आदेश को वापस ले लिया गया है।
इस आदेश के साथ ही सभी पुलिस कार्यालयों के प्रमुखों, पीएचक्यू शाखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की प्रतिलिपि गार्ड फाइल और विभागीय रिकॉर्ड के लिए भी भेजी गई है।
पदोन्नति आदेश वापस लेने के इस फैसले से पुलिस विभाग के भीतर हलचल तेज हो गई है। हेड कांस्टेबलों में निराशा देखी जा रही है, वहीं अधिकारियों के बीच आदेश वापस लेने के कारणों को लेकर चर्चाएं भी तेज हैं।
