न्यूज अपडेट्स
सोलन, 14 अक्टूबर। रामशहर क्षेत्र के लोहारघाट पंचायत के चहलवाना गांव में एक निजी बस के पलटने से बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना में 11 महिलाएं घायल हुई हैं, जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर जिले के नम्होल तहसील के कोटला गांव से एक निजी बस (नंबर HP 67-2854) में सवार 42 लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने चहलवाना गांव आ रहे थे।
जैसे ही बस चहलवाना गांव के नजदीक पहुंची, चालक बस को सड़क किनारे लगाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई। बस पलटते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
घायलों में सभी महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें तुरंत निजी वाहनों से बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायल महिलाओं में पिंकी देवी, रामवती पत्नी जगदीश, रमीला देवी पत्नी छोटा राम, जगनी देवी पत्नी दया लाल, राम प्यारी पत्नी सुखदेव, सीमा देवी पत्नी सुच्चा सिंह, मीरा देवी पत्नी कुलदीप, कौशल्या देवी पत्नी प्रेम लाल, कौशल्या देवी पत्नी वासुदेव, निक्की देवी पत्नी जडू राम और सपना देवी पत्नी संजय शामिल हैं।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि बस को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह राहत की बात रही कि बस में सवार किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, हालांकि हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में भय और अफरा-तफरी का माहौल रहा।
