न्यूज अपडेट्स
ऊना, 11 अक्तूबर। हरोली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में शनिवार को डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नई हरोली–शिमला बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा हरोली से ऊना, नंगल, किरतपुर (फोरलेन) होते हुए वाया बिलासपुर, एम्स, भराड़ीघाट, दाड़लाघाट और शालाघाट मार्ग से शिमला तक संचालित होगी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह बस सेवा क्षेत्र के यात्रियों, कर्मचारियों, उद्यमियों और विद्यार्थियों के लिए बेहद सुविधाजनक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हरोली और ऊना क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग शिमला आते-जाते हैं, और यह नई बस सेवा उनके लिए एक सीधी एवं आरामदायक कड़ी बनेगी।
बस हरोली से शाम 5 बजे और ऊना से 5:20 बजे शिमला के लिए रवाना होगी, जबकि शिमला से सुबह 4:50 बजे हरोली के लिए वापसी प्रस्थान करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर हिस्से को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ा जाए, ताकि आम जनता को यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए डिप्टी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा क्षेत्र के विकास और आवागमन में नई ऊर्जा लेकर आएगी।
