न्यूज अपडेट्स
शिमला, 17 अक्टूबर। दिवाली से पहले जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बसें चला रहा है, वहीं प्राइवेट वोल्वो बस ऑपरेटरों (Private Volvo Bus Operators) ने मौके का फायदा उठाते हुए किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए चलने वाली प्राइवेट वोल्वो बसों का किराया अब प्रति सीट करीब तीन हजार रुपये तक पहुंच गया है।
त्योहारी सीजन (Festival Season) में घर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ का लाभ उठाकर निजी बस संचालक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। आमतौर पर दिल्ली से शिमला, मनाली, धर्मशाला और मंडी जैसे स्थलों के लिए वोल्वो बस किराया 1200 से 1600 रुपये तक होता है, लेकिन इन दिनों यह दोगुने से भी अधिक वसूला जा रहा है।
यात्रियों का कहना है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टलों पर सीटें कुछ ही मिनटों में भर जाती हैं, जबकि कुछ एजेंट अतिरिक्त शुल्क लेकर टिकट उपलब्ध करा रहे हैं। लोगों ने परिवहन विभाग से मांग की है कि वह प्राइवेट बस ऑपरेटरों की इस मनमानी पर सख्त कार्रवाई करे ताकि आम यात्रियों को राहत मिल सके।
वहीं, एचआरटीसी ने दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से हिमाचल के विभिन्न जिलों के लिए 17 से 19 अक्तूबर तक 257 विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि त्योहारी भीड़ में यात्रियों को सुविधा मिल सके।
