न्यूज अपडेट्स
शिमला, 05 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा टल गया। शिमला से धर्मशाला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से 25 यात्रियों की जान बच गई। यह हादसा घनाहट्टी के पास पेश आया।
जानकारी के अनुसार, बस शिमला से धर्मशाला की ओर जा रही थी। घनाहट्टी पहुंचते ही अचानक बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चालक ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बस को साइड की पहाड़ी सड़क पर चढ़ा दिया, जिससे बस वहीं रुक गई और बड़ा हादसा टल गया।
यात्रियों के अनुसार, यदि चालक ने पलभर की भी देरी की होती तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी और जानमाल का भारी नुक़सान हो सकता था। हादसे के बाद यात्रियों ने चालक की सूझबूझ और हिम्मत की सराहना की।
