न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं, 02 अक्टूबर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज बीडीओ कार्यालय परिसर घुमारवीं से स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के गिफ्ट पैक ‘व्यास प्योर’ का विमोचन किया। जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल का उद्देश्य महिला समूहों को उनके उत्पादों के लिए बेहतर विपणन मंच उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम गौरव चौधरी, पीओ डीआरडीए यशपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।
मंत्री धर्माणी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘व्यास प्योर’ गिफ्ट पैक महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया कि वे गिफ्ट पैक तक सीमित न रहकर बाजार की मांग को देखते हुए पुदीना, मोरिंगा, कड़ी पत्ता पाउडर और कच्ची हल्दी की ड्राई स्लाइस जैसे नए उत्पाद भी तैयार करें। साथ ही, डिहाइड्रेटेड फल और सब्जियों के क्षेत्र में भी संभावनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि ‘व्यास प्योर’ गिफ्ट पैक को विशेष रूप से त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है। इसमें हल्दी, हर्बल चाय, इंस्टेंट खीर और चटनी को शामिल किया गया है। इसे जिला में आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों को भेंट स्वरूप प्रदान करने के साथ ‘हिमइरा’ प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रांडिंग और पैकेजिंग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि इन उत्पादों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।
