न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 अक्टूबर। बरमाणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को कसोल गांव के पास कोलडैम में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह के समय मत्स्य विभाग के एक कर्मचारी ने कोलडैम में एक शव को तैरते हुए देखा। इस पर उसने तुरंत पंचायत प्रधान को इसकी सूचना दी, जिसके बाद प्रधान ने पुलिस को अवगत करवाया।
सूचना मिलते ही बरमाणा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है।
डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शव काफी गली-सड़ी अवस्था में है, जिससे प्रतीत होता है कि यह कई दिनों पुराना हो सकता है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
