न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 08 अक्टूबर। बिलासपुर शहर के प्रसिद्ध श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना बीती मध्य रात्रि की है, जब एक युवक ने मंदिर के गल्ले से सिक्के और नकदी चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे मंदिर के पुजारी ज्ञान चंद मिश्रा ने देखा कि गल्ले का कुंडा टूटा हुआ है। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ शेखु निवासी रौड़ा के रूप में हुई है।
डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंदिर में हुई यह चोरी शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बिलासपुर क्षेत्र के कुछ मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है।