न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के एम्स बिलासपुर का है। हालांकि, जांच में यह दावा गलत पाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो वास्तव में उत्तराखंड स्थित एम्स ऋषिकेश का है, जहां हाल ही में एक पार्टी का आयोजन हुआ था। पार्टी के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिससे कई लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
वहीं, सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि इस वीडियो का हिमाचल के एम्स से कोई संबंध नहीं है। यह पूरी तरह से भ्रामक सूचना है, जिसे बिना जांच साझा किया जा रहा है।
लोगों से अपील की गई है कि किसी भी वीडियो या जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें, ताकि अफवाहों और गलतफहमियों से बचा जा सके।
