न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। भल्लू में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मृत्यु का मुख्य कारण सिर पर गहरी चोट पाया गया है। सिविल अस्पताल बरठीं में मृतकों के पोस्टमार्टम के दौरान यह जानकारी सामने आई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के शरीर में गहरी चोटें पाई गई हैं, जिनमें कई लोगों की छातों में घाव और कुछ की रीढ़ भी टूटी हुई है। जब बस पर मलबा गिरा, तब इसमें चट्टानें भी शामिल थीं, जिससे बस की छत एकाएक दब गई। भारी मलबे के दबाव से सभी 16 सवारियों के सिर पर गंभीर चोटें आईं और अधिकांश को मल्टी फ्रेक्चर हुआ।
स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य खंड झंडूता के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से डाक्टरों की चार टीमें बनाई थीं। इन टीमों ने खंड स्वास्थ्य अधिकारी झंडूता की देखरेख में पोस्टमार्टम किया। विभागीय टीम शनिवार तक पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट पुलिस विभाग को सौंपेगी।
इसके अलावा जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है, जिसमें झंडूता के एसडीएम, डीएसपी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और आरटीओ शामिल हैं। इस समिति को 10 दिन के भीतर हादसे के कारणों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है और चार लाख रुपये की राहत राशि जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस हादसे में कुल 16 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि दो बच्चों को उपचार के बाद सुरक्षित घर भेजा गया। यह निजी बस नंबर एचपी 69-5761 मरोतन से घुमारवीं जा रही थी, जो भल्लू पुल के समीप भूस्खलन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हुई।
