न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 05 अक्टूबर। घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाज़ा के समीप नाका लगाकर एक कार से 40 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान कार से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान संदीप सिंह (26) निवासी कपूरथला, पंजाब, अनु सिरपाली (20) निवासी नेपाल और राहुल भारती (28) निवासी सुंदरनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान 40 ग्राम चिट्टा बरामद कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
