न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 अक्तूबर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में आज बचत भवन बिलासपुर में विभिन्न विभागों की विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल शक्ति, विद्युत बोर्ड, एचआरटीसी, परिवहन, योजना, हिमुडा तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में मंत्री धर्माणी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए विकासात्मक परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि आम जनता को सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों के माध्यम से जनता तक राहत और सुविधा पहुंचाना है।
उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि मानसून के दौरान राहत राशि से वंचित रहे पात्र लोगों को भी राहत दी जाए ताकि कोई भी परिवार सहायता से वंचित न रहे। धर्माणी ने बताया कि बरठीं के समीप हुए बस हादसे में प्रभावित परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये तथा केंद्र सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान कर दी गई है।
जल शक्ति विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर, शाहतलाई में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु चरण गंगा योजना को अनुमति दे दी गई है और इसके लिए पर्याप्त धनराशि भी स्वीकृत की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर शहर के लिए नई सीवरेज योजना की टेंडर प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत 3,792 कनेक्शन दिए जाएंगे। इसी प्रकार नैना देवी जी और घुमारवीं में सीवरेज परियोजनाएं विभिन्न चरणों में जारी हैं। जिले में पेयजल और सिंचाई परियोजनाएं भी तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।
विद्युत बोर्ड की समीक्षा में धर्माणी ने बताया कि पीएम सूर्या घर योजना के तहत जिले में 504 कार्य पूरे किए जा चुके हैं। कुल 1013 आवेदन में से 1006 अनुमोदित किए जा चुके हैं। जिले में 205 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं और 254 का सुधार कार्य जारी है।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण दो वर्षों में पूरा होगा, जबकि 33 केवी बम्म उपकेंद्र का कार्य भी आवंटित हो चुका है। जल्द ही 45,649 पुराने बिजली मीटर को स्मार्ट मीटरों से बदला जाएगा।
एचआरटीसी की समीक्षा में मंत्री ने बताया कि बिलासपुर वर्कशॉप में ई-चार्जिंग स्टेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है और घुमारवीं में भी स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मंडी भराड़ी में 4.38 करोड़ रुपये की लागत से नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसके अलावा 5 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन और 15 इलेक्ट्रिक टैक्सियों की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मानसून सीजन के दौरान जिले में विभिन्न विभागों को लगभग 191 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस अवधि में 93 घर पूरी तरह, 656 घर आंशिक रूप से, और 818 गौशालाएं, दुकानें व स्टोर क्षतिग्रस्त हुए। अब तक 3.5 लाख रुपये की फौरी राहत वितरित की जा चुकी है, जबकि 24 मृतकों के परिजनों को 2.10 लाख रुपये की सहायता दी गई है।
