न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 08 अक्टूबर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बुधवार को बरठीं बस हादसे के स्थल का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से बरठीं अस्पताल में मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि “घटनास्थल के दृश्य बेहद वीभत्स हैं। जो भी देखा, वह हृदय को झकझोर देने वाला है। मन अत्यंत विचलित है।” उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना पूरे प्रदेश के लिए एक दर्दनाक घटना है और भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और पीड़ित परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
जयराम ठाकुर ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।