न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 अक्टूबर। एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन मरीज के तकिए के नीचे से 0.9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार की सजगता से यह बड़ा राज खुल गया। मरीज सतनाम सिंह को प्लास्टिक डिब्बी छिपाते हुए देखकर उन्होंने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को बुलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
यह घटना अकेली नहीं है, इससे पहले भी एम्स बिलासपुर में इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। सितंबर में एम्स के साइकेट्रिक वार्ड में एक युवक के पास से 0.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। पुलिस ने उस मामले में भी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस इन मामलों में नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर रही है। नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
