न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 09 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी संदीप सांख्यान ने भल्लू बस हादसे को लेकर भाजपा और नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर संवेदनशील मुद्दे को भी राजनीतिक रंग देने से नहीं चूकती। भल्लू जैसे दर्दनाक हादसे के बाद जब पूरा प्रदेश शोक में डूबा है, तब भाजपा नेताओं को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
सांख्यान ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नगर निकाय मंत्री राजेश धर्माणी स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। ऐसे नाजुक वक्त में पूर्व मुख्यमंत्री का राजनीतिक टिप्पणी करना अनुचित है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जा रही है। राहत मैन्युअल से बढ़कर सरकार पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास कर रही है।
सांख्यान ने कहा कि भाजपा को ऐसे अवसरों पर राजनीति करने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि सराज वैली में जब आपदा आई थी, तब सभी दलों और लोगों ने मिलकर राहत कार्यों में योगदान दिया था और किसी ने राजनीति नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि भल्लू बस हादसा बेहद दुखद है, जिसमें 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री की बयानबाजी शोक जताने से अधिक राजनीतिक प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि जांच समिति गठित कर दी गई है, जो निर्धारित समय में अपनी रिपोर्ट देगी।
