न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 अक्तूबर। शहरी पुलिस चौकी बिलासपुर की टीम ने रविवार देर रात वैटनरी चौक के पास नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल सवार से 4.62 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम नियमित गश्त के दौरान चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वैटनरी चौक के पास नाका लगाए हुए थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल (नंबर एचपी-28बी-9289) वहां पहुंची। पुलिस ने वाहन को जांच के लिए रोका और तलाशी के दौरान चालक के पास से 4.62 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार, निवासी बैहड तहसील सरकाघाट, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना सदर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
