न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 30 अक्टूबर। झंडूता पुलिस ने स्थानीय युवाओं की सूझबूझ और मदद से कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर बैहना जटटा के पास तीन गाड़ियों से ठूंस-ठूंस कर भरी गई 16 भैंसें बरामद की हैं। पुलिस ने अज्ञात चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गत रात्रि आकाश चंदेल पुत्र स्व. सुभाष चंद निवासी बैरी दडौला तहसील झंडूता और उसके साथी पंकज पठानिया ने फोरलेन पर संदिग्ध पिकअप (नंबर UP 11 DT 7794) को रोककर जांच की। वाहन में 5–6 भैंसें दयनीय हालत में ठूंसकर भरी हुई थीं। पूछताछ में चालक, जिसकी पहचान फजना निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई, ने खुलासा किया कि पीछे से ऐसी ही तीन और गाड़ियां आ रही हैं।
सूचना मिलने पर युवाओं ने सतर्कता दिखाते हुए पट्टा के पास तीन अन्य गाड़ियों (HP 28 D 1786, HP 86 7424 और T 1025 HP 010701) को भी रोक लिया। हालांकि उनके चालक मौके से फरार हो गए। जब वाहनों की जांच की गई तो उनमें कुल 16 भैंसें दयनीय हालत में भरी मिलीं।
इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने सभी गाड़ियों को कब्जे में लेकर चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन भैंसों को कहां से लाया जा रहा था और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था।
