न्यूज अपडेट्स
ऊना, 23 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना अंब के तहत मुबारिकपुर में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय रविकांत निवासी मैदा माजरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन कुछ लोगों ने होशियारपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक युवक को बेसुध हालत में पड़ा देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल से सल्फास की शीशी और जहरीली कीटनाशक दवा के दो पैकेट भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। रविकांत की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।