न्यूज अपडेट्स
नई दिल्ली, 09 सितंबर। देश को मंगलवार को नए उपराष्ट्रपति मिल जाएंगे। मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना होगी और शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही देश को 50 दिन बाद जगदीप धनखड़ की जगह नए उपराष्ट्रपति मिल जाएंगे। 21 जुलाई को धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के चलते चुनाव हो रहा है।
एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। आंकड़ों में एनडीए को स्पष्ट बढ़त है। हालांकि संसद में विपक्ष की मजबूती से पिछले दो दशक में पहली बार मुकाबला करीबी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वोट डालेंगे और फिर वह वहां से पंजाब और हिमाचल के लिए रवाना हो जाएंगे।
उधर, चुनाव से ठीक एक दिन पहले सोमवार बीआरएस और बीजू जनता दल ने चौंकाने वाला ऐलान किया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव से दूर रहेगी। इसी तरह बीजद ने भी ऐसी ही घोषणा की है। बीजद के नेता सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने फैसला किया है कि पार्टी के सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे।
उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्यों और सांसदों से परामर्श के बाद यह फैसला लिया है। पात्रा ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान राज्य और उसके 4.5 करोड़ लोगों के विकास पर है।
